जीएसटी अप्रत्यक्ष कर है जो देश में जल्द लागू होने वाला है। उम्मीद है कि जीएसटी जुलाई २०१७ से देश में लागू हो जाएगा। भारत प्रथम राष्ट्र नहीं है जो इस कर प्रणाली का उपयोग करेगा। पहले से ही काफ़ी देश इस कर प्रणाली का इस्तेमाल कर रहे हैं सफलतापूर्वक।
जीएसटी आने के बाद सम्पूर्ण राष्ट्र में ऐक कर ऐक क़ानून हो जाएगा, ये कर प्रणाली केंद्र सरकार की देख रेख में चलेगी, हालांकी राज्यों को भी प्रशाशनीक अधीकर दिए जा रहे हैं।
सकल घरेलू उत्पाद में १ से २ प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान सरकार को है। हालांकी इस पे सवाल उठाए जा सकते हैं।
संघटीत क्षेत्र को इससे काफ़ी उम्मीदें हैं व उत्साह भी है। ये कर प्रणाली आने के बाद ऐक बड़ा वर्ग असंघटीत क्षेत्र से संघटतीत क्षेत्र में आ जाएगा, जो कि देश की आर्थीक स्थीती के लाभकारी होगा।
कर चोरी भी बड़े पैमाने पे रुक जाएगी। वर्तमान में करो का प्रावधान व प्रशशनीक ताक़त अलग अलग राज्यों के पास ह, जिससे कई प्रकार से कर चोरी मुमकींन ह।
सबसे बड़ा फ़ायदा होगा भ्रष्टाचार में कमी का। कोई भी व्यापारी शांती चाहता है, भ्रष्टाचार में कमी आ जाने के बाद कर चोरी में भी कमी आ जाएगी।
-
chatComments